मेरठ, अक्टूबर 3 -- मेरठ। गांधीनगर में अनिल का मकान है। इनकी भगत सिंह मार्केट में दुकान है। घर पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को लेंटर डाला जा रहा था। रात में काम पूरा करने के बाद मजदूर निकलने वाले थे। बाइक और स्कूटी पर सवार 20-25 युवक गली में आए और अनिल के घर हमला कर दिया। आरोपियों ने अनिल, उसके बेटे अमन, ठेकेदार आनंद समेत कई लोगों से मारपीट कर दी। पांच लोग घायल हो गए। मारपीट कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। अनिल ने आशंका जताई कि पड़ोसी से विवाद हुआ था और उसने ही बाहरी युवक बुलाए हैं। एक आरोपी की पहचान बताते हुए तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...