मेरठ, अगस्त 8 -- नौचंदी थाना क्षेत्र के हापुड़ अड्डे के पास जब्बार बिल्डिंग में एक युवक से दो युवकों ने गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर दोनों ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। हापुड़ अड्डा निवासी बिलाल पुत्र अब्दुल हमीद शाम को जब्बार बिल्डिंग के पास बैठा था। अमजद उर्फ शिब्बू व अकरम उर्फ अमन निवासी पूर्वा निहाल कोतवाली भी वहां बैठे थे। आरोप है कि दोनों ने बिलाल से गाली गलौच कर दी। वह जब्बार बिल्डिंग में अंदर चला गया। दोनों वहां भी पहुंच गए। उन्होंने उसे तमंचे से गोली चला दी। बिलाल के शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...