मेरठ, जुलाई 16 -- हापुड़ अड्डे पर मंगलवार दोपहर मध्यप्रदेश के कांवड़िए को कार ने साइड मार दी, जिससे कांवड़ खंडित हो गई। कार सवार मौके से फरार हो गया। कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और सड़क पर धरना दे दिया। एसपी सिटी, एसपी क्राइम और दो सर्किल के सीओ फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हरिद्वार से जल मंगवाकर देने के आश्वासन पर कांवड़ियों ने रास्ता खाली किया। घायल कांवड़िए का उपचार कराया गया और गंगा जल मंगवाकर कांवड़ दोबारा बनवाई गई। इसके बाद कांवड़ियों को आगे भेजा गया। वहीं, दूसरी ओर पुलिस आरोपी कार सवार की तलाश में लगी है। मध्यप्रदेश निवासी सोनू गुर्जर अपने साथियों जलन सिंह और अन्य के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेने गए थे। मंगलवार दोपहर के समय पूरी टोली कांवड़ उठाने के बाद मेरठ पहुंची थी। हापुड़ अड्डे के पास नौचंदी क्षेत्र में मोहल्ला मुरारीलाल की बग...