हापुड़, जनवरी 3 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर का दोनो हाथों में तमंचे लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचे बरामद कर लिए। हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक युवक दोनों हाथों में तमंचे लेकर जा रहा है। वायल वीडियो का पुलिस ने तुंरत संज्ञान लिया। मामले की जानकारी करने पर पता चला कि तमंचे लेकर जाने वाला युवक कोतवाली क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित उर्फ सन्नाटा का है जो दहशत फैलाने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य कर रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी के दोनों हाथों में तमंचे हैं और किसी ने छत से यह वीडियो बनाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद ...