हापुड़, अप्रैल 15 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर दिल्ली की तरफ जाने वाली एक कार आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब सवा पांच बजे एक कार गढ़मुक्तेश्वर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंची तो आगे जा रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे होते ही मौके से गुजर रहे लोग रुक गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि चरखी दादरी निवासी हिमांशु, गांव दहना मानेसर निवासी पंकज, बरोला मानेसर हर्ष और चरखी दादरी निवासी सुखविंदर मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर...