हापुड़, दिसम्बर 15 -- हापुड़, संवाददाता। कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 स्थित सरस्वती अस्पताल से 400 मीटर पहले बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रही छह गाड़ियां और एक बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया सोमवार सुबह घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर विजिबिलिटी बहुत कम रह गई थी। जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। आगे चल रहे बस चालक ने अचानक बस का ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रहे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ गया और एक-एक कर छह गाड़ियां और एक बाइक आपस में टकरा गईं। क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण हाईवे पर जाम लग गया,...