हापुड़, जून 7 -- हापुड़। शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी उत्साह देखा गया। युवाओं से लेकर वृद्ध और बच्चों ने शहर की मस्जिदों और ईदगाहों पर बकरीद की नमाज अदा की। शहर के बुलंदशहर रोड स्थित ईदगाह, पुराना बाजार स्थित जामा मस्जिद, मरकज मस्जिद, मक्का मस्जिद, मदरसा रहमानिया, रहमत मस्जिद, फातमा मस्जिद आदि में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ नजर आई। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईदगाह में मुस्लिम समाज के लोगों के गले लगकर ईद की बधाई दी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...