बिजनौर, नवम्बर 28 -- अधिवक्ता से सोना-चांदी के सिक्के खरीदने के नाम पर साइबर ठगों ने 4.82 लाख रुपये ठगी कर ली। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक खाते की डिटेल और अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है। सुनील कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह नगर कचहरी में अधिवक्ता हैं। पिछले 40 वर्षों से अधिक समय से विधि व्यवसाय का काम कर रहे हैं। 15 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काल आई। रिसीव करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अमन बताते हुए कहा कि वह सोने-चांदी के पुराने सिक्कों का क्रय विक्रय करने का काम करता है। वह आरबीआई से मान्यता प्राप्त कंपनी का प्रतिनिधि भी है। उनकी कम्पनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अन्तर्गत अपना व्यापार करती है। व...