हापुड़, जून 17 -- हापुड़। साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं। साइबर ठगों ने एक सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के खाते से एप डाउनलोड कराने के नाम पर दस लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी किरन पाल सिंह ने थाना साइबर क्राइम में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 31 मार्च 2025 को वह सेवानिवृत्त हुआ था। 19 मई को उसके फोन पर एक कॉ आई। इसमें बताया कि वह हापुड़ ट्रेजरी से राधेश्याम त्रिपाठी बोल रहा है। आरोपी ने कहा कि वह योनो एप बैंक में जाकर एक्टिव करा ले उसके बाद उसे व्हाट्सएप कर दें। 21 मई को उसके खाते से दो बार में दस लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से ऑनलाइन कट गए। तब पीड़ित को पता लगा कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है। उ...