हापुड़, अगस्त 15 -- हापुड़। जनपद में शुक्रवार को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सरकारी कार्यालयों से लेकर स्कूल-कॉलेजों में शान से तिरंगा फहराया गया। कलेक्ट्रेट में प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने ध्वजारोहण किया। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, जिला महामंत्री मोहन सिंह, जयभगवान शर्मा, हितेश मोदी, डॉ. एस के कौशिक सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मुख्य आरक्षी विनीत धामा और मुख्य आरक्षी...