हापुड़, सितम्बर 12 -- खाद लेने समिति पहुंचे एक युवक का अंगूठा सही से न लगाने पर विवाद हो गया। आरोप है कि चार युवकों ने लाठी डंडों से समिति के कर्मचारी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मचारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर के ग्राम गिरधरपुर तुमरैल निवासी ओविंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया कि वह बी. पेक्स चमरी समिति में कार्यरत है। 30 अगस्त की दोपहर को वह समिति में खाद वितरण का कार्य करा रहा था, तभी दिनेश, मोनू व सन्नी समिति में खाद लेने आए। मशीन में सन्नी का अगूंठा सही से न लगने के कारण बायोमेट्रिक नहीं हो पाई। इस पर पीड़ित ने सन्नी से दोबारा अंगूठा लगाने के कहा कि उसने गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर द...