हापुड़, अगस्त 5 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव सबली में एक दिव्यांग के साथ ग्रामीणों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दिव्यांग को बचाया। पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में एसएसवी चौकी प्रभारी की तहरीर पर छह ग्रामीणों को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अज्ञात आरोपियों के बारे में पुलिस जानकारी करने में जुटी है। देर रात कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने आरोपियों को छोड़ने की मांग करते हुए हंगामा करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें दौड़ा लिया। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून व्यवस्था अपने हाथों में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सबली के ग्रामीण सोमवार रात पहरा दे रहे थे। इस बीच सबली बाईपास के पास स्थित ड...