हापुड़, नवम्बर 15 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के रसूलपुर रोड पर परचून की दुकान से पैदल ही घर लौट रहे एक वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। इसमें वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गांव फतेहपुर निवासी 80 वर्षीय रामवीर सिंह परचून की दुकान करते थे। 13 नवंबर की दोपहर पैदल ही अपने घर की ओर आ रहे थे। रसलूपुर रोड पर बिजलीघर के पास घर की गली के मोड पर जैसे ही वह पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ने रामवीर सिंह को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई थी। वृद्ध को टक्कर मारने के बाद आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया था। मृतक के पुत्र रमेशचंद ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बाइक के नं...