हापुड़, नवम्बर 18 -- पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर क्लीनर की मौत होने और चालक के घायल होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। हरियाणा के फरीदाबाद निवासी मुन्नीलाल ने मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें बताया कि 12 नवंबर को उनका बेटा करतार और ग्राम दयालनगर फरीदाबाद निवासी क्लीनर रमेश यादव ट्रक लेकर बरेली से फरीदाबाद जा रहा था। जैसे ही वह पिलखुवा फ्लाईओवर पिलर नंबर 120 के ऊपर पहुंचा तो अचानक ट्रक का पिछला साइड का टायर फट दिया। करतार और रमेश गाड़ी से उतरकर टायर बदलने लगे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकि...