हापुड़, अक्टूबर 23 -- बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उपैड़ा में बुधवार रात सगे भाइयों पर पहले से घात लगाकर बैठे तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में एक युवक सिर में डंडा लगने से घायल हो गया। शोर सुनकर मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव उपैड़ा निवासी राजू ने बताया कि बुधवार रात वह अपने भाई सोनू के साथ घर से गली की तरफ जा रहा था। जब वह घर से थोड़ी दूर पर पहुंचा तो पड़ोस में रहने वाले इमरान, साहिल और समीर ने उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, तब तक तीनों आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान सिर में डंडा लगने से राजू गंभीर से लहूलुहान हो गया। बाबूगढ़...