हापुड़, अक्टूबर 2 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव इमटौरी पर एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि मृतक की पत्नी और उसके परिजन ने व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट कर जहरीला पदार्थ पिला दिया। आनन फानन में व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम इमटौरी निवासी सोनू की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि पत्नी ने इसकी सूचना अपने परिजन को दी तो आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और सोनू के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने सोनू को जबरन जहलीला पदार्थ पिला लिया। ग्रामीणों की मदद से सोनू को एक स्थानीय अस्पताल में ...