हापुड़, जनवरी 12 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। ग्राम नूरपुर निवासी अशोक का 20 वर्षीय पुत्र विकास उर्फ गणेश परिवार के साथ रहता था। वह खेतीबाड़ी में परिवार का हाथ बंटाता था। रविवार रात वह कमरे में सोया हुआ था। सोमवार सुबह परिजन चाय देने उसके कमरे में गए तो गेट बंद था। रोशनदान से देखा तो वह साड़ी से फंदा लगाकर लटका हुआ था। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अशोक कुमार के दो पुत्र थे। एक पु...