हापुड़, नवम्बर 22 -- हापुड़। देहात थाना क्षेत्र के गढ़ फाटक निवासी एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। युवती के भाई ने एक युवक पर बहन को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गढ़ फाटक निवासी एक युवक ने बताया कि 19 नवंबर की सुबह उसकी 22 वर्षीय बहन अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं लग सका। पीड़िता के भाई ने बताया कि सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव फुलडेरा निवासी एक युवक उसकी बहन को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस मामले में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...