हापुड़, जुलाई 23 -- गढ़मुक्तेश्वर। शिवरात्रि पर्व पर गढ़ क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नक्का कुआं, कल्याणेश्वर महादेव और भूतेश्वरलाल मंदिर सहित अन्य शिवालयों में बुधवार सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पवित्र जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बुधवार सुबह से ही गोमुख और हरिद्वार से जल लेकर लौटे कांवड़ियों ने मंदिरों में जल चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। हर-हर महादेव और बोल बम के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मंदिरों में भजन-कीर्तन भी चलते रहे। उधर, मंदिरों को फूलमालाओं और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। कई स्थानों पर भंडारे और जल सेवा शिविर भी लगाए गए। प्रशासन मुस्तैद रहा श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम क...