हापुड़, अप्रैल 17 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में शिवगढ़ी के जंगल में श्मशान घाट के पास मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। शव कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कन्हैयापुरी निवासी अंजू का निकला। महिला 14 अप्रैल को घर से अचानक गायब हो गई थी जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। महिला के पति की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। वह घरों में काम कर किसी तरह अपना और अपने दो बच्चों के पालन पोषण कर रही थी। आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंका गया था। वहीं, पुलिस का दावा है कि हत्याकांड को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र में शिवगढ़ी के जंगल में मंगलवार सुबह श्मशान घाट के पास एक महिला का शव खराब हालत में मिला था। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भट...