हापुड़, अप्रैल 15 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला शिवगढ़ी के जंगल में श्मशान घाट के पास एक महिला का क्षत विक्षप्त हालत में शव पड़ा मिला। आशंका व्यक्त की कि हत्या कर शव फेंका गया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शिवगढ़ी के जंगल में श्मशान घाट के पास मंगलवार सुबह लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने जांच शुर...