हापुड़, अप्रैल 13 -- हापुड़। एसएसवी पीजी कॉलेज और एसएसवी इंटर कॉलेज को संचालित करने वाली शिक्षा प्रसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव का मतदान रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गया। यह शाम 5 बजे तक चलेगा। 14 अप्रैल को मतगणना के बाद नतीजे आएंगे। चुनाव में श्री सरस्वती ग्रुप और शिक्षा प्रसार समिति सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों की आपस में भिड़ंत हैं। चुनाव में 988 मतदाता वोट डालेंगे। शिक्षा प्रसार समिति जनपद के प्रमुख को-एजुकेशन एसएसवी पीजी कॉलेज को संचालित करती है। साथ ही एसएसवी इंटर कॉलेज का संचालन भी उक्त समिति द्वारा ही होता है। रविवार सुबह 9 बजे से समिति के चुनाव का मतदान शुरू हो गया। चुनाव में मतदान के लिए आठ बूथ बनाए गए हैं। इनमें एक बूथ चलने फिरने में असमर्थ मतदाताओं के लिए बनाया गया है। मतदान के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी ...