हापुड़, नवम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित एक विवाह स्थल में अपने परिवार के साथ आई एक किशोरी को एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। काफी खोजबीन करने के बाद भी किशोरी का पता नहीं लगा तो परिवार के लोगों ने आरोपी युवक के परिजन से शिकायत की। इसके बाद आरोपी युवक के परिजनों ने उनके साथ मारपीट करने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी युवक ने बताया कि वह 22 नवंबर को अपने परिवार के साथ मोदीनगर रोड स्थित एक विवाह स्थल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। उसके साथ में उसकी 16 वर्षीय पुत्री भी साथ थी। गांव फरीदपुर गुसाई का रहने वाला सुमित शादी समारोह से ही उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब इस बात की जानकारी परिवार के लोगों को हुई तो उन्ह...