हापुड़, सितम्बर 28 -- सिंभावली। थाना क्षेत्र के वैठ गांव में रविवार को उस समय तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब सोशल मीडिया पर एक युवक का बंदूक लहराते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो की पुष्टि होने पर पुलिस टीम जांच और पूछताछ के लिए गांव पहुंची। बताया जा रहा है कि पुलिस के सवाल-जवाब से नाराज होकर आरोपी युवक और उसके परिजनों ने टीम से अभद्रता शुरू कर दी। देखते ही देखते नोकझोंक हाथापाई में बदल गई और इस दौरान पुलिस की वर्दी तक फाड़ दी गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना को रोकने की कोशिश की, लेकिन माहौल कुछ देर तक तनावपूर्ण बना रहा। सूचना पाकर थाना प्रभारी अतिरिक्त पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और हालात को काबू में लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक अवैध तरीके से हथियार का प्रदर्शन करता नजर आ रहा था। इस मामले में आरोपी युव...