हापुड़, सितम्बर 15 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर के मोहल्ला न्यू आर्य नगर में लाठी डंडों और लोहे की रॉड से तीन युवकों ने पिता पुत्र समेत तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी गोपला शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 14 सितंबर की दोपहर को उनका पुत्र तनिष्श शर्मा और उसका दोस्त लक्ष्य शर्मा बाजार से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह माहेश्वरी मंदिर के सामने स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के पास पहुंचे तो आरोप है कि वहां खड़े तीन युवकों ने गाली गलौज की। लोगों ने वहां पर बीच बचाव करा दिया। तनिष्श और लक्ष्य घर आ गए तभी पीछे से आए तीनों आरोपियों ने रॉड और ल...