हापुड़, अगस्त 11 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सलाई में एक व्यक्ति के साथ दो लोगों ने गाली गलौज कर डंडे और पंच से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सलाई निवासी शकील ने मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह टेम्पू चलाता है। 8 अगस्त की शाम को वह सलाई अड्डे पर था, तभी गांव के ही आरिफ, खुशी, हसनैन ने पीड़ित के साथ गाली गलौच करते हुए कहा कि वह उनके भाई शाह अलाम का विरोध करता है और उसके साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित को बचाने उसका भाई नौशाद आया तो आरोपियों ने डंडे और पंच से दोनों भाईयों को घायल कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी हापुड़ देहा...