हापुड़, अक्टूबर 10 -- रेल पटरियों को दुरुस्त रखने के लिए स्लीपर लेकर आ रहा एक इंजन शुक्रवार सुबह हापुड़ जंक्शन के यार्ड में बेपटरी हो गया। इंजन का एक पहिया बेपटरी हो गया था। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद इंजन का पहिया पटरी पर रखा गया। हालांकि इस घटना का रेल संचालन पर कोई असर नहीं हुआ। मुरादाबाद मंडल के प्रमुख स्टेशन में हापुड़ जंक्शन शामिल है। इस जंक्शन पर शुक्रवार सुबह एक इंजन पटरियों पर रखने वाले स्लीपर को लेकर यार्ड से मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन वाले रेलवे ट्रैक की तरफ जा रहा था। जब इंजन पटरी बदलने के लिए निकला तभी अचानक से एक पहिया बेपटरी हो गया। इंजन का पहिया पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के चालक ने इस बात की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। पटरी से पहिया...