हापुड़, अक्टूबर 28 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में मोहल्ला तगासराय में सोमवार देर रात एक रद्दी के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी, सीएफओ तुरंत मौके पर पहुंचे। दमकल की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत कर करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग का धुआं आसपास के क्षेत्र में फैल गया था जिससे लोगों को परेशानी हुई। आग से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों की दमकल टीम जांच कर रही है। मोहल्ला तगासराय में हाजी आजाद का रद्दी का गोदाम है। सोमवार रात अचानक गोदाम में रखी रद्दी में आग लग गई। कुछ ही देर में आग की लपटे उठने लगी और आसपास के क्षेत्र में धुआं फैलने लगा। इससे आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गोदाम स्वामी ...