हापुड़, जून 21 -- हापुड़। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ स्कूलों, सामाजिक संस्थानों, पार्कों, जिम, घरों में भी कार्यक्रम हुआ। जनपद में लगभग 525 स्थानों पर हजारों लोगों ने योग किया। जनपद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए कई दिनों से शिविर लगाकर योगाभ्यास कराया जा रहा था। आयुष एवं होम्योपैथिक विभाग द्वारा भी जगह-जगह शिविर लगाए गए थे। शनिवार सुबह पांच बजे से सभी स्थानों पर योग शुरू हुआ। मोदीनगर रोड स्थित श्रीमती ब्रह्मा देवी बालिका विद्या मंदिर में जनपद का मुख्य कार्यक्रम रहा। यहां स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, जनपद के जनप्रतिनिधि, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव व जनपद के नोडल अधिकारी अजय चौहान, डीएम अभिषेक पांडेय, सीडीओ हिमांशु गौतम समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-स...