हापुड़, जून 10 -- जिला कोऑर्डिनेटर अवनीश काजला ने दिल्ली रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की एक बैठक ली। संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कोऑर्डिनेटर अवनीश काजला ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर जो पदाधिकारी संगठन से जोड़े जा रहा हैं, उन पदाधिकारियों की सूची उनके मोबाइल नंबर सहित जल्द से जल्द भेजें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर संगठन सृजन अभियान के तहत 100 दिन के भीतर भीतर हम लोगों को बूथ स्तर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को खड़ा करना है। आगामी विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की सीधी लड़ाई उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से होने जा रही है। यूपी में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव और जिला पंचायत्र चुनाव की तैयारी जोर...