मेरठ, दिसम्बर 15 -- हापुड़/धौलाना, संवाददाता कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी एक युवक ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को अपने गांव में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अभद्रता की। विरोध पर आरोपी ने युवती के साथ मारपीट कर दी। किसी प्रकार युवती का पिता उसे ढूंढ़ते हुए गांव पहुंचा तो पूरी घटना का पता लगा। पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया उसकी 18 वर्षीय पुत्री को गांव सपनावत निवासी साजेब उर्फ समीर फोन कर कई दिनों से परेशान करता है। युवक ने फोन कर युवती को अपने गांव में बुला लिया। जहां आरोपी ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर दी। काफी देर तक युवती घर नहीं आई तो वह उसे ढूढ़ते हुए सप...