हापुड़, जुलाई 21 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में कोतवाली कम्पाउंड में दोस्त के घर आए एक युवक को तीन युवकों ने लाठी डंडों और ईटों से वार कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र की आनंद विहार कालोनी निवासी धनेंद्र कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया कि 17 जुलाई को उसका पुत्र रोहन अपने दोस्त आर्यन तोमर के साथ हापुड़ कोतवाली कम्पाउंड में अपने दोस्त अहम के घर जा रहा था। रात में करीब साढ़े नौ बजे जब वह आर्यन के मकान के पास पहुंचे तो मोहल्ला इंद्रानगर निवासी आर्यन तेवतिया, पंचशील कालोनी निवासी आयुष उर्फ लक्की और चमरी फाटक निवासी कार्तिक ने उसके पुत्र के साथ ईंट, डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को उ...