हापुड़, जनवरी 21 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय स्थित एक फार्म हाउस के पास दो लुटेरों ने फोटो खींच रहे एक युवक का मोबाइल लूट लिया । आरोपी मौके से फरार होने लगे, लेकिन पीड़ित और उसके तीन दोस्तों ने एक लुटेरे को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। युवकों ने पकड़े गए आरोपी को पुलिस को सौंपा दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव गोंदी निवासी सुहेल ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे वह अपने गांव के ही तीन दोस्त जुबेर, मलिक व अनस के साथ मोहल्ला तगासराय स्थित एक फार्म हाउस के पास गया था। जहां पहुंचने पर वह अपने मोबाइल से फोटो खींच रहा था। इसी बीच दो युवक यहां पहुंचे और उसका मोबाइल लूटकर भागने लगे। मोबाइल...