हापुड़, नवम्बर 8 -- हापुड़। दिल्ली से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम कस्तला कास्माबाद स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में तीसरे दिन शनिवार को भी छापामार कार्रवाई कर रही थी जबकि तीन स्थानों से आई टीम वापस लौट गई है। फर्जी मार्कशीट घोटाले को लेकर कमाए गए कालेधन की वजह से इस छापामार कार्रवाई की चर्चा है। फिलहाल, इस संबंध में टीम की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। गौरतलब है कि गुरुवार तड़के ईडी की टीम निजी वाहनों से कस्तला कास्माबाद स्थित मोनाड विश्वविद्यालय में पहुंची थी जहां पर टीम ने मई में हुए फर्जी मार्कशीट घोटाले को लेकर छापामार कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके अलावा टीम ने अर्जुन नगर, स्वर्ग आश्रम रोड और रेलवे रोड पर इसी विश्वविद्यालय में काम करने वाले तीन अन्य कर्मचारियों के घर भी छापा मारा था। तीनों कर्मचारियों के यहां से दस्तावेज और ...