हापुड़, जुलाई 23 -- पिलखुवा। कोतवाली पुलिस की बुधवार अल सुबह गाड़ी सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। उनके कब्जे से 7.40 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त गाड़ी, दो तमंचा, दो कारतूस और दो खोखे बरामद हुए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार शिवरात्रि को लेकर चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि कृषि यंत्र मैनेजर से नौ लाख रुपये की लूट करने वाले बदमाश गाड़ी से सवार होकर रिलायंस रोड पर घटना करने की फिराक में आ रहे है। सूचना के आधार पुलिस टीम के साथ मिलकर रिलायंस रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। एक गाड़ी गाजियाबाद से रिलायंस रोड पर पहुंची तो उसको रोकने का इशारा किया, लेकिन उसमें सवार बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल ब...