हापुड़, अगस्त 16 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुदाफरा में गुरुवार रात अचानक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से दमकल ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। ग्राम मुदाफरा में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। गुरुवार रात अचानक इस शाखा में आग लग गई। सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। आग लगने की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र कुमार पुलिस और दमकल की टीम के ...