हापुड़, अप्रैल 23 -- गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की संयुक्त टीम की लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इसमें दो घायल बदमाश सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके पास से लूटी गईं दो बाइक, दो तमंचे, चाकू और कारतूस बरामद हुए हैं। सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर रात गढ़मुक्तेश्वर और बहादुरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई थी। इसमें दो घायल बदमाशों समेत तीन गिरफ्तार हुए। बताया कि घायल बदमाश ग्राम सादुल्लापुर अमरोहा हाल पता ग्राम इमलिया बिजनौर निवासी अर्जुन और दूसरा घायल बदमाश नाई पुरा थाना गजरौला जनपद अमरोहा निवासी गौरव है। तीसरा बदमाश गोशाला वाली गली राजीव नगर कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी संजय है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्...