हापुड़, मई 7 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सीएनजी पाइपलाइन बिछाने के दौरान एक मजदूर मिट्टी की ढांग गिरने से उसमें दब गया। इससे वहां हड़कंप मच गया। उसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे सर्विस रोड पर स्याना चौपले के पास एक कंपनी द्वारा सीएनजी पाइपलाइन बिछाई जा रही है। मंगलवार सुबह करीब 7 बजे एक मजदूर पाइपलाइन बिछाने के लिए करीब 10 फीट गड्ढे में कार्य कर रहा था, तभी मिट्टी की ढांग गिर गई और मजदूर दब गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। मजदूर को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। 2 घंटे बीत चुके हैं और अभी मजदूर गड्ढे में ही दबा हुआ है। उधर, तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग ...