हापुड़, अप्रैल 25 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम सलाई में साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे छात्र की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मौत हो गई। छात्र की मौत से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, ग्राम सलाई निवासी दिव्यांग इमराम गांव में ही टेलर की दुकान कर परिवार का पालन पोषण करता है। शुक्रवार की सुबह को उसका 10 वर्षीय पुत्र जियान साइकिल पर सवार होकर गांव में ही मदरसे में पढ़ने के लिए जा रहा था। इसी बीच मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में नगर के एक अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जियान की मौत की सूचना मिलने से परिजन में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आनन फानन में काफी संख्या में ग्रामीण औ...