हापुड़, फरवरी 12 -- गढ़मुक्तेश्वर। माघ पूर्णिमा पर बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की। माघ पूर्णिमा पर ब्रजघाट में गंगा स्नान करने के लिए दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत पश्चिमी उप्र के दूरदराज के जिलों से श्रद्धालुओं का आगमन मंगलवार शाम को ही प्रारंभ हो गया था। तीर्थनगरी में चारों तरफ चहल पहल बढ़ गई। इसके अलावा मंदिरों और धर्मशालाओं में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। बुधवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे एकत्र होकर गंगा मैया के जयघोष के साथ डुबकी लगानी शुरू कर दी। उन्होंने देर शाम तक गंगा स्नान किया। इसके अलावा पूठ और गांव लठीर के कच्चे घाटों पर भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स...