हापुड़, नवम्बर 24 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपीपुरा निवासी एक महिला से दो बदमाशों ने दिनदहाड़े बैग लूट लिया। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। गोपीपुरा निवासी रेखा जैन रविवार सुबह कोठी गेट पर स्थित जैन मंदिर में पूजा करने के लिए आई थी। सुबह करीब पौने सात बजे वह पूजा करने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी। घर आते वक्त बाइक सवार दो बदमाश विपरीत दिशा से आए और उनके हाथ से बैग लूट लिया और फरार हो गए। महिला ने बताया कि पर्स में चांदी का सामान और नगदी रखी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका। इस मामले में पीड़िता के पुत्र अमित जैन ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र स...