हापुड़, जून 17 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शिव नगर में रविवार देर रात छत के रास्ते घर में घुसे पड़ोसियों ने महिला पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। इसमें महिला गंभीर रूप से झुलस गई। महिला के शोर मचाने पर आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में महिला को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर निवासी फूल सिंह ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें बताया कि 16 जून की रात को उनकी पुत्रवधु सलोनी टायलेट के लिए उठी थी। पीड़ित की घर की छत पर पहले से घात लगाए बैठे हुए मोहल्ले के ही मुकेश, गंगाराम, भोपाल, श्रीपाल व मुकेश क...