हापुड़, सितम्बर 19 -- सिंभावली। थाना क्षेत्र के गांव वैठ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी एक महिला का शव गांव के ही कुएं से बरामद हुआ, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वैठ निवासी 35 वर्षीय गुलशन परवीन पत्नी आजाद 15 सितंबर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। दो दिन बाद यानी 17 सितंबर को महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कुएं से दुर्गंध आने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कुएं की तलाशी कराई तो महिला का शव बरामद हुआ। शव की पहचान लापता महिला के रूप में हुई। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है...