हापुड़, सितम्बर 19 -- हापुड़। बाइक और स्कूटी सवार मनचलों ने भाई के साथ बाइक पर जा रही बहन के साथ छेड़खानी कर दी। भाई ने विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट कर घायल कर दिया। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी बहन के साथ बाइक से हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला गणेशपुरा आ रहा था। जैसे ही वह असौड़ा पैठ के पास पहुंचा तो बाइक और स्कूटी से पीछे से आए चार युवकों ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद आरोपी युवक बाइक का पीछा करते हुए मिशन स्कूल के पास आ गए। विरोध करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसकी बहन से छेड़खानी करनी शु...