हापुड़, दिसम्बर 27 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मंदिर जा रहे एक सेवानिवृत्त फौजी पर कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव में अफरातफरी मच गई। आनन फानन में परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, फायरिंग की सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। श्यामपुर जट्ट निवासी सेवानिवृत्त फौजी कर्मवीर सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। करीब बीस साल पहले वह फौज से सेवानिवृत्त हो गए थे। शनिवार सुबह वह रोज की तरह घर से मंदिर जा रहे थे। घर से कुछ दूरी पर जैसे ही पहुंचे तो कार सवार बदमाश वहां पहुंचे और सेवानिवृत्त फौजी पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर कर दिए। एक गोली लगने से ...