मेरठ, जून 26 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बछलौता में भैंसा दौड़ करने से मना करने पर तीन आरोपियों ने एक युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवक पर तीन राउंड फायरिंग कर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी ज्ञानवीर ने मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें बताया गया कि 25 जून की रात करीब आठ बजे गांव के ही विकास ने उसके भतीजे कार्तिक को भैंसा दौड़ के लिए चौराहा भजनपुरा पर बुलाया था। जिस पर भतीजा वहां पहुंच गया लेकिन उसने भैंसा दौड़ करने से मना कर दिया। इससे गुस्साए विकास, सचिन उर्फ चीनू और उनके एक अज्ञात साथी ने भतीजे के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट कर दी। किसी तरह कार्तिक वहां से जान बचाकर करीब नौ...