हापुड़, अक्टूबर 30 -- भाजपा नेता के आनंद विहार स्थित निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने बुधवार रात रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक एसी, लोहे के छोटे-बड़े 32 टुकड़े के साथ-साथ एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि भाजपा जयभगवान शर्मा का जिलाधिकारी कार्यालय के पास में मकान बन रहा है। कुछ दिनों पहले यहां से बदमाश लाखों का माल ले गए थे। बुधवार को उपनिरीक्षक गौरव वशिष्ठ अपने साथी हेमकांत के साथ रामपुर रोड पर चेकिंग में जुटे थे। तभी रामपुर अंडरपास पर दो संदिग्ध युवक खड़े हुए दिखाई दिए। दोनों शातिर किसी स्थान पर फरार होने की कोशिश में लगे थे। तभी पुलिस को देखकर दोनों ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लि...