हापुड़, जून 14 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ततारपुर स्थित भाजपा के जिला महामंत्री की बंद पड़ी प्लाईवुड फैक्ट्री में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा और चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला माता मोहल्ला निवासी भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी गांव ततारपुर में प्लाईवुड फैक्ट्री है जो बंद पड़ी है। कुछ दिन पहले उनकी फैक्ट्री में लगे कुछ कैमरे बंद हो गए थे। दस जून को कैमरे ठीक कराने वह फैक्ट्री में पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि फैक्ट्री में चोरी हो गई थी। कैमरे की जांच करने पर पता चला कि एक चोर आठ जून की सुबह फैक्ट्री का सामान खोल रहा था और दस जून की सुबह दो मोटर, एक फ्रिज कंप्रेशर टू...