बिजनौर, नवम्बर 28 -- बृजघाट। फर्जी मौत दिखाकर क्लेम लेने के लिए पुतले का अंतिम संस्कार का प्रयास करने वाले दो आरोपियों कमल सोमानी और अखिल खुराना के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अब इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि ब्रजघाट गंगानगरी के श्मशान घाट में बृहस्पतिवार दोपहर 1:00 बजे अफरातफरी मच गई, जब दाह संस्कार के लिए लाया गया 30 वर्षीय युवक का शव चिता पर कोई डैड बॉडी न होकर महज डमीनुमा पुतला निकल आया। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर मनोज कुमार बालियान पुलिस टीम के साथ श्मशान घाट में पहुंच गए। पुलिस ने दिल्ली से आए उन दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया, जो शव की आड़ में डमीनुमा पुतले का दाह संस्कार करने की साजिश को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि क्लेम लेने के लिए किसी जिंदा ...