हापुड़, नवम्बर 11 -- धौलाना। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बझैड़ा कलां में एक होटल पर खाना खा रहे एक युवक को बीड़ी का बंडल नहीं देना महंगा पड़ गया। आरोपी ने होटल के लोहे के तवे से उस पर हमला कर दिया जिसमें वह लहूलुहान हो गया। साथ ही आरोपी ने दांतों से उसकी दो अंगुली भी चबा ली। मौके पर लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा निवासी समय सिंह ने बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। इस समय गांव बझैड़ा कलां में आसिफ अली के मकान पर उसका काम चल रहा है। सोमवार रात करीब 09:30 बजे वह रोहिन और गोविंदा के साथ एक होटल पर बैठकर खाना खा रहा था। आरोप है कि गोविंदा ने खाना खाने के दौरान उससे बीड़ी का बंडल मांग लिया जिस पर उसने इंकार कर दिया ...